प्रसिद्ध गीतकार, कवि, लेखक और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. प्रसून जोशी के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर राज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने बीते शुक्रवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया. इससे पहले धामी सरकार ने प्रसून जोशी को ‘उत्तराखंड गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया था.
‘उत्तराखंड गौरव पुरस्कार’ से किया था सम्मानित
बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने बीते दिनों प्रसून जोशी को ‘उत्तराखंड गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया था. यह पुरस्कार उन्हें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर दिया गया था. बता दें, प्रसून जोशी का उत्तराखंड से गहरा नाता है. प्रसून जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव में 16 सितंबर 1968 को हुआ था. प्रसून जोशी के पिता का नाम देवेंद्र कुमार जोशी और मां का नाम सुषमा जोशी है.