पुलिस ने लड़की को जिंदा जलाने के मामले में एक को किया गिरफ्तार, दो फरार।
बस्ती. जिले के जिनवा गांव की सलमा को जिंदा जलाया गया। घटना गुरुवार की है। सलमा इस घटना के बाद इतनी बुरी तरह से झुलस गई कि वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हैं। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के जिनवां गांव की रहने वाली सलमा कुछ दिनों पहले अपने मामा के घर गई थी। जब वह लौटी तो उसके हाथ में एक मोबाइल था। मोबाइल देखकर सलमा के पिता, चाचा और चाची आग बबूला हो गए। सलमा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जानग लगा। बताया गया है कि गुरुवार को सलमा अंदर पानी लेने गई। इस दौरान दूसरे सदस्य बाहर थे। तभी उसके चाचा-चाची और पिता ने अकेला पाकर उस पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि सलमा के चाचा मिट्टी के तेल का गैलन लेकर आए और सलमा के उपर तेल उडेल दिया। पिता ने माचिस से आग लगा दी। इसके बाद आग का गोला बनी सलमा बाहर की ओर चीखती हुई भागी। पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझायी और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से ही चाचा को गिरफ्तार कर लिया। पर बाकी दो अन्य फरार हो गए।
मोबाइल बना जान का दुश्मन
पूरी घटना को लेकर इलाके में चर्चा है कि सलमा का मोबाइल पर बात करना ही उसके लिये काल बन गया। सलमा के परिवार वालों को यह बिल्कुल पसद नहीं था कि वह मोबाइल का इस्तेमाल करे। पिता को सलमा के चरित्र पर शक था। वह अपनी बेटी पर विश्वास नहीं करता था। यह इस हद तक पहुंच गया कि हैवान बनकर बेटी को जिंदा ही जला दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।