लखनऊ । माल थाना क्षेत्र के सैनिक पुनर्वास निधि फार्म अटारी में जानकीनगर निवासी शिवराम (33) को गोली मार दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लहूलुहान हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। शिवराम के मुताबिक उसकी पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए ससुर शंभू ने चचिया ससुर चेतराम व रिश्तेदार रामपाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। जबकि एसओ माल के मुताबिक घटना संदिग्ध है।
शिवराम की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 307 व 506 आइपीसी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की गई, लेकिन अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि तीनों रिश्तेदारों ने ही घटना को अंजाम दिया। इसीलिए फिलहाल तीनों को पूछताछ के बाद घर जाने दिया गया है। साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई है कि पुलिस के बुलाने पर तत्काल थाने आना होगा।
जानकीनगर निवासी पगलूदास के बेटे शिवराम की ससुराल गहदौ के मजरे उतरेहटा में है। शिवराम की पत्नी वेदकुमारी ने 15 सितम्बर 2015 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। ससुर चेतराम ने शिवराम पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शिवराम जमानत पर जेल से छूटा था। शिवराम लखनऊ में मजदूरी का काम करता है और माल से रोज आता-जाता है। शिवराम के मुताबिक रविवार को काम न मिलने पर वह घर मैजिक से लौट रहा था। उसके साथ उसका हरदोई अतरौली स्थित पहाड़पुर निवासी बहनोई पप्पू भी था।
दोनों गांव के नजदीक सैनिक पुनर्वास निधि फार्म के नलकूप के पास पहुंचे थे। आरोप है कि पहले से घात लगाए तीनों आरोपियों ने दोनों को रोककर पीटा और विरोध पर शिवराम को चेतराम ने 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। गोली बाएं कंधे के नीचे हाथ में लगी। पप्पू के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर आ गए। इस बीच आरोपी भाग निकले। पप्पू ने फोन से ससुराल में घटना की सूचना दी। सुचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल शिवराम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि चोटिल पप्पू को उपचार के बाद घर भेज दिया।