काशीपुर : कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में नौकरानी ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ग्राम कुंडेश्वरी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 19 वर्षीय बेटी के साथ किराये पर रहकर क्षेत्री की एक फैक्ट्री में काम करती है। बेटी कुंडेश्वरी निवासी नीलमणि श्रीवास्तव के घर में सफाई व पोछा भी वह करने जाती है लेकिन पिछले दो माह से उसका यौन शोषण कर रहा है। इससे वह गर्भवती हो गई जब इस बारे में वह मकान मालिक के घर बात करने पहुंची तो उसने गाली-गलौज कर उसे भगा दिया। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 504 में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।