पजेशन के लिए भटक रहे थे सीनियर सिटीजन
नोएडा। सत्ता में योगी सरकार के आते ही पुलिस ने बिल्डर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। फ्लैट के लिए भटक रहे एक बायर ने पजेशन न मिलने पर आम्रपाली के एमडी अनिल शर्मा के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कराया हैं। बिसरख पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी हैं। पैसे वापस मांगने पर बिल्डर ने दिए चेक भी
बाउंस हो गए। पीड़ित ने बताया कि काफी समय से बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे थे। पुलिसकर्मी भी उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर टरका दिया करते थे।
ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में बुक कराया था फ्लैट
जीटा-1 निवासी एक सोसाइटी में रहने वाले सीनियर सिटीजन शादाब खान ने 2012 में ग्रेनो वेस्ट स्थित आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। इसके एवज में शादाब खान ने 25 लाख रुपये जमा कराए थे। बिल्डर की तरफ से 2016 में पजेशन का वादा किया गया था। लेकिन उसके बाद में अभी तक फ्लैट का पजेशन नहीं दिया गया हैं। शादाब ने
बताया कि जब वे पजेशन की मांग को लेकर बिल्डर के पास जाते थे, उन्हें बिल्डर की तरफ से कोई न कोई व्यक्ति टरका कर भगा दिया करता था। शादाब ने इस मामले की शिकायत एसएसपी धर्मेद्र यादव से की थी। एसएसपी के निर्देश पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
चेक हो गए बाउंस
पजेशन न मिलने से परेशान शादाब ने बिल्डर से पैसे वापस करने की मांग की थी। शादाब ने बताया कि पहले तो बिल्डर ने जल्द से जल्द पजेशन देने का आश्वासन दिया। यहां तक की दिसंबर में भी पजेशन देने का वादा बिल्डर ने उनसे किया था। उसके बाद भी पजेशन नहीं दिया गया। अब पैसे मांगे तो बिल्डर ने उन्हें तीन-तीन लाख के छह चेक दे दिए। सभी अलग-अलग डेट के थे, जबकि 7 लाख रुपये बुकिंग और अन्य प्रोसेस के नाम पर काट लिए गए। जब चेक को शादाब ने बैंक में जमा किए तो सभी बाउंस हो गए।