उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3 तलाक का मामला सामने आया है. यहां रईस नाम के 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय पत्नी तयब्बा को बिना कानूनी प्रक्रिया के 3 बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया. तयब्बा अपने बच्चे का पालन पोषण करने के लिए चिकन शॉप चला रही है. तयब्बा की उम्र 20 साल है जिसका ढाई साल का एक बेटा भी है.तयब्बा इस समय 9 महीने की गर्भवती है जिसकी कभी भी डिलीवरी हो सकती है.
आपको बता दें कि तयब्बा ने 28 नवंबर 2017 में रईस के साथ देहरादून के रामगढ़ की मस्जिद में निकाह किया था जिसके बाद से रईस और तयब्बा साथ रहने लगे थे. तयब्बा गर्भवती हो गई. रईस ने अपनी पहली पत्नी के दबाव में अपनी दूसरी पत्नी तयब्बा को तलाक दे दिया है. आपको बता दें कि तयब्बा का भी ये दूसरा निकाह है. तयब्बा का पहला निकाह रियासत अली के साथ वर्ष 2015 में घरवालों की मर्जी से हुआ था लेकिन रियासत एचआईवी पॉजीटिव था और डॉक्टर ने संबंध नहीं बनाने की सलाह दी थी. परिवार वालों ने पंचायत बैठा तलाक करवा दिया था उसके बाद तयब्बा रईस की दूकान में काम करने लगी. इस दौरान जबरन रईस ने उसके साथ गलत काम किया और जब उसने इस बात का विरोध किया तो रईस ने निकाह कर लिया.
निकाह के कुछ महीनों बाद रईस की पहली पत्नी तयब्बा को तलाक देने का दबाव बनाने लगी और तयब्बा के साथ मारपीट करने लगी. वहीं पीड़ित तयब्बा का रायपुर पुलिस पर आरोप है कि कई बार पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस की तरफ से करवाई करना तो दूर उसकी फरियाद तक नही सुनी गई. अब तयब्बा न्याय के लिए कोर्ट की शरण मे पहुंची है.