इंदौर/उज्जैन।सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल राय की कंपनी ने मप्र के कई जिलों के सोयाबीन व्यापारियों का करोड़ों का भुगतान फंसाने का मामला सामने आया है। व्यापारियों को भुगतान के लिए दिए चेक डिसऑनर हो गए हैं। उन्होंने अदालत की शरण ली है। किसानों ने कंपनी, राहुल राय और पार्टनर्स के खिलाफ चेक बाउंस का केस लगाया है। इधर, राहुल के भाई और पार्टनर रोहित राय ने व्यापारियों को एक लेटर भेजकर मामले को सुलझाने और फिर से व्यापार शुरू करने की बात कही है। पत्र में पिल्लई पर कंपनी से धोखाधड़ी करने की बात लिखी है। वहीं, राहुल रॉय के पार्टनर राजेश पिल्लई का कहना है कि मैं कंपनी में अब नहीं हूं। इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। राहुल राय से जानकारी ले सकते हैं।
इंदौर में भी है कंपनी का ऑफिस
इंदौर में स्नेह नगर सपना संगीता रोड पर सफायर हाउस में कंपनी का ऑॅफिस है। इसके अलावा नाेएडा और मुंबई में भी ऑफिस है। कंपनी में राहुल राय के अलावा उनके भाई रोहित राय, रोहित की पत्नी टटानिया जुवेवा, राजेश पिल्लई पार्टनर हैं।