(नीरज त्यागी )
वाराणसी. बाहुबली क्षत्रिय विधायक राजा भैया को तगड़ा झटका लगा है। एक कंपनी ने राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने 1.25 करोड़ की ठगी की है। बाहुबली विधायक ने मुम्बई की कंपनी के खिलाफ कुंडा पुलिस को तहरीर दी है। राजा भैया के साथ धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही प्रतापगढ़ में हड़कंप मच गया है। सभी लोगों की जुबान पर एक ही बात है कि आखिर वह कौन कंपनी है, जिसने राजा भैया से धोखाधड़ी की है। राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि मुम्बई के अंधेरी स्थित एक कंपनी की वेबसाइट पर एक वैन का विज्ञापन देखा था। वैन उन्हें
पसंद आयी थी और वैन खरीदने के लिए कंपनी से सम्पर्क किया गया था। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने भदरीगढ़ स्थित महल आकर राजा भैया के परिवार को वैन की खूबियों के बारे में बताया था। बातचीत के बाद वैन की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बतायी गयी। सौदा तय हो गया और आरोप है कि कंपनी को भुगतान भी कर दिया गया। कंपनी का प्रतिनिधि पैसे लेकर चला गया, लेकिन वैन की डिलेवरी नहीं दी गयी है। इसके बाद विधायक राजा भैया के पिता ने कुंडा पुलिस को ठगी करने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजा भैया के पिता ने मुम्बई की कंपनी डीसी मोटर्स डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दिलीप छाबडिय़ा समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोाखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। कुंडा के विधायक राजा भैया की सत्ता प्रतापगढ़ में चलती है। राजा भैया की अपनी क्षेत्र में लोकप्रियता ऐसी है कि
बिना किसी पार्टी के समर्थन के ही वह लाखों वोट से चुनाव जीत जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिरकार वह कौन कंपनी है, जिसने राजा भैया से ठगी करने का आरोप लगा है।