रुद्रपुर : नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। होश में आने पर एक आरोपी ने नाबालिग से शादी का दबाव बनाया, जब बात नहीं बनी तो किसी से कुछ कहने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। दूसरे की तलाश की जा रही है।
ट्रांजिट कैंप थाना अंतर्गत शिवनगर निवासी सुनील 11 अप्रैल को नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ घर ले गया। आरोप है कि वहां उसकी पत्नी ज्योति ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जब वह नशे में होश खो बैठी तो उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सुनील ने अपने साथी हरिप्रकाश को बुला लिया।
आरोप है कि दोनों ने नाबालिग के साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया, जब नाबालिग होश में आई तो सुनील ने नाबालिग पर हरिप्रकाश के साथ शादी का दबाव बनाया। उसने जब मना किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। किसी तरह नाबालिग अपने घर पहुंची। परिजनों को जब पूरा वाकया पता लगा तो उनके भी होश उड़ गए। डर के मारे वह खामोश बैठ गए, लेकिन किसी तरह हिम्मत कर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने एक आरोपी हरिप्रकाश को हिरासत में ले लिया है। साथ ही फरार सुनील की तलाश में जुट गई है।