जानकारी के अनुसार, थाना माधोटांडा थाना क्षेत्र बीती 15 अप्रैल को मायके से अपने ससुराल लौट रही दलित महिला घायल अवस्था में सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के जोगराजपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिली। महिला का एक हाथ और एक पैर कटा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस ने रेल दुर्घटना मानते हुए महिला को जिला शाहजहांपुर में भर्ती करा दिया। सूचना के बाद पति सहित अन्य परिजनों ने उसे वापस लाकर पूरनपुर सीएचसी भर्ती कराया।
पीड़ित दलित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके से अपने घर आने के लिए टैम्पू का इन्तजार कर रही थी। तभी गांव के ही एक आरोपी ने उसे छोड़ देने की बात करते हुए अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और फिर तीसरे साथी की मदद से उसे पूरनपुर के एक अज्ञात घर में बंद कर गैंगरेप किया। फिर रात के अंधेरे में उसका हाथ और पैर काटकर हत्या का प्रयास करते हुए रेल लाइन किनारे फेंक दिया।
हालांकि पति की ओर से अब तक नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है, मगर तहरीर मिलने के बाद भी कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने मुकदद्मा दर्ज नहीं किया है। वही पुलिस इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठी है।