राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रामदेव सारण और उसके साथी के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
खींवसर थानाधिकारी रमेश सिंह के अनुसार जिले के खींवसर स्थित सरकारी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रामदेव सारण और उसके एक साथी के खिलाफ नाबालिग पीड़िता ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. खींवसर क्षेत्र के पांचलासिद्दा गांव की 16 वर्षीय नाबालिग ने खींवसर थाने में पेश होकर आरोपियों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष रामदेव सारण और उसके एक साथी ने उसे झांसे से कार में बैठाया और फिर गैंगरेप किया.
पीङिता के आरोपों पर खींवसर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष की कार जब्त कर ली गई है और अब जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
gangrape with girl allegations on college student union president-