देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस नेता के बेटे सहित 6 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई (Gangster action on 6 people in Dehradun) की गई है. आरोपियों पर विवादित जमीनों की फर्जीवाड़े से रजिस्ट्रियां (Registries of disputed lands fraudulently) कर रकम हड़पने का आरोप है. इन सभी के खिलाफ थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं. इन्होंने धोखाधड़ी (Fraudulent sale of land in Dehradun) कर कई लोगों को जमीन बेची है. पुलिस इनकी संपत्तियों का आकलन कर रही है. जिसके बाद संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी ने क्या कहा: थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक इतिहास देखते हुए इनका गैंग चार्ट तैयार किया गया. गैंग चार्ट के आधार पर गैंगस्टर की धारा लगाई गई है. साथ ही अब इनकी सभी संपत्तियों का भी आकलन किया जा रहा है. जिससे जब्तीकरण की कार्रवाई की जा सके.