मेरठ। मीट कारोबार काे लेकर रंजिश गैंगवार में बदल गर्इ है। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में जिस तरह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अनीसू पंडित को घायल किया गया था, आज दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गर्इ। इस घटना में शामिल लोगों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पायी है। इससे क्षे़त्र के लोगों में गुस्सा है।
शनिवार को पोदीवाड़ा में कुख्यात अनीसू पंडित पर मीट के कारोबार मे चली आ रही पुरानी रंजिश के कारण हमला हुआ था। कुरैशी समाज की पंचायत के लिए घर से निकला था। आरोप है कि उमरदराज, जीशान, मोबीन, असलम आदि ने उस पर कार में बैठते समय गोलियां बरसा दी थी। चार गोलियां लगने के बाद उसे यह निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, बाद में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था। अनीसू के परिजनों ने आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा कायम कराया था। पुलिस ने आज बताया कि अनीसू ने उपचार के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया हैं। यहां कोर्इ बखेड़ा न हो, इसलिए उसका पोस्टमार्टम दिल्ली में ही कराया जा रहा है।
मीट कारोबार काे लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से जंग छिड़़ी हु्र्इ है। अभी तक हत्यारोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है। अनीसू पक्ष के लोग बौखलाए हुए हैं। अभी तक इस रंजिश में दोनों आेर से दो-दो लोगो की मौत हो चुकी है।अनीसू की मृत्यु होन के बाद से यह रंजिश गैंगवार की तरफ जा सकती है।