इटावा. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लिखा है कि एक युवक ने कैसे प्रेमजाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और धोखे से MMS बना लिया। छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर की बेटी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। कुछ समय पहले कटरा फतेह महमूद खां के एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर छात्रा का अश्लील वीडियो क्लिप बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जानकारी पर छात्रा के पिता युवक के पिता से शादी की बाबत बातचीत की तो उन्होंने इनकार कर दिया।
छात्रा ने भी युवक के पास जाकर शादी करने की बात कही। इस आरोपी प्रेमी ने मना कर दिया और वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी। प्रेमी के इस व्यवहार से क्षुब्ध छात्रा ने घर आकर जहर खा लिया। उसे सैफई भेजा गया, जहां रात को उसने दम तोड़ दिया। सुसाइड नोट में छात्रा ने पांच साल तक वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण की बात लिखी है। वह सुसाइड कर रही है, उसकी इच्छा है कि अब युवक किसी और लड़की के साथ ऐसा कुछ न करे।