हाईवे टोल प्लाजा में शुरू होने वाला है GPS आधारित टोल सिस्टम

इंडस्ट्री बॉडी CII (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित किये गए एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश में मौजूद पुराने हाईवे टोल प्लाजा के विकल्प के रूप में भारत सरकार अगले 6 महीनों में GPS-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी को भी देश में लेकर आएगी. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार द्वारा यह कदम हाईवे पर मौजूद ट्रैफिक को कम करने के लिए उठाया जा रहा है. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों से उतना ही टोल वसूला जाएगा जितना उन्होंने हाईवे पर ट्रेवल किया होगा.

NHAI को टोल प्लाजा से होती है इतनी कमाई
इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने आगे कहा कि राज्य के अंतर्गत काम करने वाली NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को टोल के माध्यम से इस वक्त लगभग 40,000 करोड़ रुपयों की कमाई होती है और आने वाले 2 से 3 सालों में यह कमाई बढ़कर 1.40 लाख करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जायेगी. भारत सरकार GPS आधारित टोल सिस्टम के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी पर भी अपना ध्यान लगा रही है ताकि देश में मौजूद टोल प्लाजा को बदला जा सके. हम आने वाले 6 महीनों में ये नई टेक्नोलॉजी भारत में ले आयेंगे.

टोल प्लाजा पर भीड़ हुई कम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ऑटोमैटिक नंबर प्लेट की पहचान से जुड़े एक बहुत ही अहम् और नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें कैमरे की मदद से अपने आप ही नंबर प्लेट को पहचान लिया जाएगा और इससे गाड़ियों को बिना रोके ही अपने आप टोल इकट्ठा कर लिया जाएगा. साल 2018 से 2019 के बीच टोल प्लाजा पर गाड़ियों को एवरेज स्तर पर 8 मिनट तक इन्तजार करना पड़ता था. Fastag के आने के बाद साल 2020 से 2021 और 2021 से 2022 के बीच गाड़ियों द्वारा टोल प्लाजा पर इन्तजार करने के समय में गिरावट आई और अब गाड़ियों को प्लाजा पर मात्र 47 सेकंड्स का इन्तजार करना होता है.

कहीं-कहीं अभी भी टोल प्लाजा पर लम्बी है लाइन
हालांकि कुछ जगहों पर, खासकर शहर के करीबी हिस्सों में गाड़ियों द्वारा इन्तजार करने के समय में भारी गिरावट आई है लेकिन घनी जनसंख्या वाले छोटे टाउन क्षेत्रों में पीक आवर्स के दौरान अभी भी टोल प्लाजा पर गाड़ियों को काफी लंबा इन्तजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने क्वालिटी के साथ समझौता किये बिना हाईवे बनाने की कीमतों को कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful