नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स गुरूवार को राज्यसभा में पास कर दिया गया. यह लोकसभा में पहले ही पास किया जा चुका है. इससे बिना की संसोधन के पास कर दिया गया. ये बिल सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूटी जीएसटी और जीएसटी कंपनसेशन हैं. सरकार इस बिल को मनी बिल के रूप में पेश कर रही है. राज्यसभा से पास हो जाने के बाद अब इसके 1 जुलाई से देश भर में लागू होने का रास्ता साफ हो गया है.
कांग्रेस मूल रुप से तो इस बिल के साथ है लेकिन उसमें हुए चार संशोधनों पर पार्टी खिलाफ है. बुधवार को संसद में राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की थी. माना ये जा रहा है कि यह चर्चा जीएसटी को लेकर विपक्ष के रुख को लेकर हुई. लेकिन गुरुवार को राज्यसभा में बिल पेश हुआ और बिना की किसी संसोधन के पास कर दिया गया.
इससे पहले लोकसभा से जीएसटी बिल पास हो गया. बुधवार को लंबी चर्चा के बाद संसद के निम्न सदन में जीएसटी से जुड़े चारों विधेयक पास कर दिए, इनमें सेंट्रल जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी, कॉम्पेंसेशन जीएसटी विधेयक शामिल थे. जीेएसटी बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नया साल, नया संविधान और नया भारत. पूरे देशवासियों को बधाई. गौरतलब है कि सालों से अटके जीएसटी बिल को पास कराने को सरकार एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. इसे 1 जुलाई से लागू किए जाने की उम्मीद है.