ग्रेटर नोएडा। सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया हैं। नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भी जारी कर दिया गया। ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद में ग्रेटर नोएडा के तीन युवक जॉब करने संबंधित आॅफिसपहुंचे तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। आॅफिस में तैनात कर्मचारियों ने ज्वाइनिंग लेटर को फर्जी बताते हुए रिक्त पद न होने की भी जानकारी दी। ठगी के शिकार हुए युवकों ने मामले की तहरीर दिल्ली पुलिस को दी हैं। पुलिस की मानें तो पहले भीसरकारी नौकरीके नाम पर युवक ठगी के शिकार हो चुके है।
ग्रेटर नोएडा के डाबरा निवासी टिंकू, राहुल और इकला न्यादपुर गांव निवासी वैभव नागर पढ़ाई पूरी कर जॉब की तलाश में थे। इन्हें ग्रेटर नोएडा के एक शख्स ने सरकारी नौकरी
दिलाने का आॅफर दिया था। जॉब लगवाने के नाम पर उसने 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। सरकारी नौकरी के नाम पर इनके पेरेंट्स भी राजी हो गए। उस शख्स ने वैभव, राहुल और टिंकू को दिल्ली के 2 युवकों से मिलवाया।
पीड़ित ने बताया कि दिल्ली के दो युवक उन्हें कई बार सरकारी विभाग के अंदर ले गए। ये उन्हें घूमाने के बाद में वापस बाहर ले आते थे और बाद में कोई न कोई लेटर उन्हें सौंप दिया करते थे। सबसे पहले दोनों आरोपियों ने पीड़ित युवकों को जॉब का आॅफर लेटर दिया था। उसके बाद में एयरपोर्ट के बाहर ही ज्वाइनिंग लेटर दिया था। सरकारी विभाग के अंदर आरोपी इन्हें घूमाने के बाद वापस ले आया करते थे। पहले तो नौकरी लगवाने के नाम पर तीनों युवकों से सिक्योरिटी मनी के रुप में डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे। बाद में पीड़ितों ने एक-एक लाख रुपये के तीन चेक दिए थे। चेक क्लियर होने के बाद में आरोपियों ने फोन स्विच आॅफ कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।