दिल्ली से सटे नोएडा के एक शख्स ने घर में घुसकर बीती रात चार लोगों को गोली मार दी। इस हमले में दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नोएडा के सेक्टर 39 का है। प्रॉपर्टी कारोबारी अंकुश खुराना और उनकी मां अंजू खुराना की, अंकुश के बिजनेस पार्टनर राजेश जौली ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना मे अंकुश के पिता अजय और नौकर राजू भी घायल है। राजू की हालत गंभीर बताई गई है। गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश जौली खुद के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला किया। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो मामला बिज़नेस से जुड़े विवाद का हो सकता है।