jio phone booking network hanged

हैंग हुई जियो फीचर फोन की ऑनलाइन बुकिंग!

एनटीआई न्यूज ब्यूरो.

रिलायंस कंपनी के बहुप्रतीक्षित जियो स्मार्ट फोन की बुकिंग शुरू होने के साथ ही उपभोक्ताओं के लिये बुरी खबर आ रही है. बुकिंग शुरू होते ही जियो की वेबसाइट क्रैश हो गई और उस पर कंटेंट सर्वर एरर आ रहा है. जियो एप यूजर्स को भी फोन बुक करने में मुश्किल आ रही है क्योंकि वो लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. जियो वेबसाइट और माय जियो एप ही बुकिंग करने के दो मुख्य स्त्रोत हैं. सूत्रों के मुताबिक शुरू में जियो फोन की सप्लाई सीमित होगी इसलिये लगता है कि यह हैंडसेट ज्यादा लोगों के हाथ नहीं आने वाला. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन का एलान 21 जुलाई को कंपनी की एजीएम में किया था.

मात्र 500 रु. में बुकिंग

जियो फोन 1,550 रुपए के रिफंडेबल डिपॉजिट में मिलेगा. बुकिंग के लिए ग्राहकों को 500 रुपए देने होंगे. बाकी के 1 हजार रुपए डिलीवरी के वक्त देने होंगे. इस फोन में वॉयस कॉलिंग मुफ्त मिलेगी. साथ ही 153 रुपए में पूरे महीने फ्री कॉल और असीमित डेटा इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा. इसे ऑनलाइन जियो की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर बुक किया जा रहा है.

SMS से भी हो सकती है बुकिंग

एसएमएस से फोन बुक कराने के लिए टाइप करें – jP<space>अपना PIN कोड<space>अपने नजदीकी Jio Store का कोड. इस संदेश को 7021170211 पर भेज दें. स्टोर कोड जानने के लिए आपको अपने नजदीकी रिलायंस जियो स्टोर जाना होगा.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जियो स्मार्ट फोन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन MyJio app और Jio.com वेबसाइट से कराए जा सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते हैं उन्हें इस बारे में अपने नजदीकी स्टोर जाकर पता करना होगा कि वो रजिस्ट्रेशन कब से शुरू करेंगे.

ज़रूरी कागजात साथ में रखें

रिलायंस के इस फोन की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की बुकिंग के लिए आधार कार्ड की कॉपी की जरुरत होगी. एक यूजर एक बार ही रजिस्ट्रेशन कर पाएगा.

अगर आप कई फोन आर्डर करना चाहते हैं तो अपनी कंपनी के नाम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए कंपनी का पैन और जीएसटीएन नंबर देना ज़रूरी होगा.

जल्दी बुकिंग कराने वालों को 1 से 4 सितम्बर के बीच फोन मिल जाएगा.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful