उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शराब का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर हमला किया है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने ही जाल में फंस गई है। हरीश रावत ने कहा कि स्टेट हाइवे को म्यूनिसिपल रोड बनाने से नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों को स्टेट हाइवे से डिनोटिफाइड किया है। उनके रखरखाव में दिक्कतें पेश आएंगी। साथ ही राज्य में हेलीकॉप्टर सेवा बंद करने पर भी सवाल उठाए।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में हैली सेवा को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य हित में नही है। हरीश रावत ने कहा है कि हवाई सेवा को चलाने के लिए बेशकीमती जमीनों पर बड़े अरमानों के साथ हैलीपैड बनाए गये थे। बताया गया था कि कनेक्टिविटी बनाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में पांच पांच हैलीपैड को उपयोग में लाना था।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम से इस मामले में पूनर्विचार करने की मांग की है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने राजनैतिक कारणों की वजह से सेवा को कैंसिल किया है, क्योंकि कुछ क्षेत्रों के लिए सरकार ने षडयंत्र रचा है। सीएम से सवाल किया है कि सरकार के पास कनेक्टिविटी बनाने के लिए क्या वैकल्पिक प्लान है वो बताएं। बताया गया है कि केदारघाटी में 50 लाख रूपये सालाना आवक थी जो इस सेवा के बढ़कर 12 करोड़ रूपये हो जाती।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य में शराब के मसले पर बोलते हुए कहा है कि बीजेपी अपने ही बनाए खड्डे में फंस गई है। बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि जिस सिंडिकेट को ठेका दिया गया है वो हरीश रावत ने नही बल्कि राष्ट्रपति शासन के दौरान केन्द्र ने दिया था। इसके अलावा खनन और राज्य के खजाने पर भी बीजेपी पर वार किया।