उत्तर प्रदेश के हाईवे खासकर पश्चिमी यूपी के हाईवे अपराध के लिहाज से देश में सबसे खतरनाक हैं। देश में हाईवे पर होने वाले अपराध में से 80 फीसदी उत्तर प्रदेश में ही होते हैं।
देश की सबसे खतरनाक सड़कें
84 हजार हाईवे पर लूट और चोरी के केस दर्ज हुए
65 हजार में इनमें से सिर्फ उत्तर प्रदेश में यानी देश में हुए अपराध का 80 फीसदी
2250 हाईवे पर लूट के केस
हजार हाईवे पर लूट और चोरी के केस दर्ज हुए देश में, 2014 के एनसीबी के मुताबिक
जिले मुकदमों की संख्या
गौतमबुद्ध नगर-212
मेरठ———–178
सहारनपुर——84
आगरा———65
बरेली———-75
मुरादाबाद——61
गाजियाबाद—–58
बुलंदशहर——54
मुजफ्फरनगर–48
इन शहरों के हाईवे पर भी खतरा (मुकदमों की संख्या 2015)
गोरखपुर –133
इलाहाबाद –71
इटावा ——69
अलीगढ़—-59
रात में सफर से घबराते हैं लोग
7 मई 2016: को एक दंपति से लूटपाट, जिसे आईपीसी की धारा 356 यानि छिनैती में दर्ज किया गया
12 मई 2016: की लूटपाट की वारदात को आईपीसी 379 यानि चोरी में दर्ज किया गया
9 जुलाई 2016: की वारदात की रिपोर्ट करीब एक माह बाद लूट में दर्ज 12 जुलाई 2016: को एक दंपति से लूटपाट की घटना दर्ज नहीं की गई
30 जून 2016: को हाईवे के समीप एक ढाबे पर कई चालकों और लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई
15 सितंबर 2016: को कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवती को मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से उठाकर गैंगरेप