हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस ने एक साल में पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की स्मैक बरामद की है. नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है.
इसी के तहत 2022 में करोड़ों की स्मैक बरामद की गई है. यह पहली बार हुआ है कि हल्द्वानी से पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है. 17 दिसंबर 2022 को पुलिस ने यहां एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से लाखों की स्मैक बरामद की गई थी.
हल्द्वानी के सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है. जिले से नशे का खात्मा करना है. पुलिस ऑनलाइन चौपाल के माध्यम से भी सीधे लोगों से जुड़ रही है. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है और नशा करने वाले लोगों पर सख्ती की जा रही है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में पुलिस द्वारा 5 करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद की गई है. हमारा फोकस उन लोगों पर भी है, जो नशा कर रहे हैं. हम नशा करने वाले लोगों की सूची बना रहे हैं. उनकी काउंसलिंग की जा रही है और उनको एनजीओ के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र भेजने का भी हम कर रहे हैं.
पुलिस से मिले आंकड़ों की बात करें, तो साल 2022 में नैनीताल जिला पुलिस नशे के सौदागरों पर भारी रही. पुलिस ने 193 मामले दर्ज किए और 254 आरोपियों को गिरफ्तार किया. नशा तस्करों के कब्जे से 5 किलो 152 ग्राम स्मैक, 22 किलो 727 ग्राम चरस, 141 किलो 800 ग्राम गांजा, 541 ग्राम हेरोइन और 3439 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए.