(नीरज त्यागी )
आय छुपाने के शक में यूपी में बड़े अधिकारियों के घर पर छापा पड़ा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें दो आईएएस अधिकारी, एक पीसीएस अधिकारी और पांच सरकारी बाबू शामिल हैं। गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर, बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी के घर, मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स ने अब तक कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, बागपत, मैनपुरी समेत कई शहरों के ठिकाने शामिल हैं। ये छापेमारी अधिकारियों ने आय छुपाने को लेकर हुई है।