नोएडा के सेक्टर 50 स्थित बंगले पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। यशपाल त्यागी के बारे में बताया जा रहा है कि वह यूपी की पूर्ववर्ती माया सरकार में काफी रसूखदार अधिकारी माने जाते थे। बताया जा रहा है कि बिल्डर को जमीनों की बंदर-बांट में इनकी अहम भूमिका सामने आई है। बता दें कि बुधवार को ही कानपुर में आईटी डिपार्टमेंट की ओर से अतिरिक्त सेल्स टैक्स कमिश्नर के घर पर रेड पड़ी थी। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के नपा चेयरमैन के घर पर भी आईटी रेड में 10 करोड़ से ज्यादा अघोषित नकदी मिलने से यूपी के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं देशभर के कई हिस्सों में इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी जारी है। हाल ही के दिनों में तमिलनाडु में 43, केरल में 29 और कर्नाटक में 6 बड़ी मछलियों पर इनकम टैक्स ने कार्रवाई करके कई धनाड्यों की नींद उड़ा दी है।