अगर सीरिया संघर्ष जल्द ही खत्म नहीं हुआ, तो भारत समेत पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ जाएगी. शुक्रवार को सीरिया में केमिकल अटैक के बाद अमेरिकी मिसाइल हमले की खबर फैलते ही वैश्विक बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली.
भावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा वैश्विक बाजार में सुधार
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सुधार अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. हालांकि अभी तक भारत की ओर से सीरिया पर अमेरिकी हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भारत ने इस मसले पर आगे की रणनीति बनाने पर विचार शुरू कर दिया है. सीरिया पर हमले के बाद एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.2 गिर गया. टोक्यो, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इंडोनेशिया और एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.
भारत ने शुरू की समीक्षा
वैश्विक बाजार में भारी गिरावट दर्ज होने के बाद भारत ने सीरिया में पैदा हालात के असर की समीक्षा शुरू कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सीरिया संघर्ष लंबा खिंचने और पेट्रोलियम पदार्थ संपन्न खाड़ी क्षेत्र में युद्ध के हालात पैदा होने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होगा, जिसका सीधा असर भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों पर पड़ेगा. इसके अलावा सीरिया संघर्ष को लेकर पूरी दुनिया दो धड़ों में बंट गई है, जिसे तृतीय विश्वयुद्ध की आहट के तौर पर देखा जा रहा है.