अमेरिका में हुए कॉल सेंटर घोटाले में भारतीय नागरिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.अमेरिका में हुए कई लाख डॉलर के घोटाले में अपनी संलिप्तता को लेकर 28 वर्षीय हर्ष पटेल ने अपना दोष स्वीकार किया है.
इस घोटाले में 50 अन्य व्यक्तियों और भारत स्थित पांच कॉल सेंटरों पर धोखाधड़ी के आरोप लगे थे.ये लोग खुद को अमेरिकी कर और आव्रजन अधिकारी बताकर अमेरिका भर के लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये सभी आरोपी अमेरिकी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए एक सामूहिक योजना के तहत काम करते थे.
न्यूजर्सी में रहने वाले पटेल तीसरे ऐसे भारतीय नागरिक हैं जिन्होंने हजारों अमेरिकियों के साथ किए गए घोटाले में अपना दोष स्वीकार किया है.उसने टेक्सास के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डेविड हिटनर के सामने अपना दोष कबूला है . इससे पहले भरत कुमार पटेल(43) और अश्विनभाई चौधरी(28) इस धोखाधड़ी में अपना जुर्म कबूल कर चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में एक संघीय ग्रैंड ज्यूरी द्वारा लगाये गये आरोप के बाद से ये मामला सामने आया था.