स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के नतीजों के मुताबिक मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. जबकि देश में सबसे गंदे या अस्वच्छ शहर का तमगा यूपी के गोंडा को हासिल हुआ है. साफ-सुथरे शहरों की सूची में दूसरा स्थान भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने हासिल किया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जनता की रायशुमारी से किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में सबसे साफ 25 शहरों की सूची जारी की. देश के कुल 434 शहरों में किये गये सर्वेक्षण के परिणाम घोषित करते हुए वेंकैया नायडू ने बताया कि इस स्वच्छता रैंकिंग में गोंडा के बाद दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर महाराष्ट्र का भुसावल है. देश के शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं, और उसके बाद 11 शहरों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है. इस सूची में आंध्र प्रदेश के आठ शहर भी शामिल हैं. इन 50 शहरों में सबसे आखिरी पायदानों पर रहे शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश से हैं.
सबसे साफ शहरों में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तटीय शहर विशाखापट्टनम है जबकि गुजरात का सूरत शहर चौथे स्थान पर है. पिछले साल इसी सर्वेक्षण का विजेता रहा कर्नाटक का मैसूर शहर इस बार पांचवें स्थान पर खिसक गया है.