बुधवार को लंदन में यूके की संसद के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ले ली है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी पुष्टि की है. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी, इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. इस हमले में 40 लोग घायल भी हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को मार गिराया.
बताया जा रहा है कि हमलावर के पास चाकू था और वो संसद परिसर में घुसने की कोशिश में था. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने चाकू मार दिया जिससे पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर को गोली मार दी.