इजरायल ने पंजाब में तकनीकी आदान-प्रदान, पुलिस एवं सुरक्षा प्रशिक्षण, कृषि एवं सिंचाई, डेयरी फार्मिंग के साथ ही साथ निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में आपसी सहयोग को मजबूती देने में दिलचस्पी दिखाई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और इजरायल के भारत में राजदूत डेनियल कारमॉन के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में दोनों पक्षों ने पंजाब-इजरायल कार्यशील समूह के गठन की संभावना तलाशने का निर्णय किया और दोनों के बीच आपसी हितों के आगे भी बातचीत जारी रखने की प्रतिबद्घता जताई। इजरायली राजदूत के दीर्घावधि में सहयोग के लिए समूह के गठन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मसले पर विदेश मंत्रालय के साथ बात करेंगे। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार, डीजीपी सुरेश अरोड़ा, खुफिया विभाग के एडीजीपी दिनकर गुप्ता, विशेष मुख्य सचिव (बागवानी एवं वानिकी) हिम्मत सिंह और दिल्ली में पंजाब के स्थानीय आयुक्त राहुल भंडारी भी मौजूद थे। इजरायल के अधिकारी ने कहा कि उनका देश पंजाब में निजी क्षेत्रों के लिए कारोबारी अवसर तलाशना चाहती है। उन्होंने तकनीकी सहयोग करने और राज्य में आईटी एवं संचार केंद्र बनाने में भी दिलचस्पी दिखाई।
नवांशहर में पासपोर्ट केंद्र खोलने पर सहमति
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राज्य में नवांशहर में एक अन्य पासपोर्ट कार्यालय खोलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार नवांशहर में दोआब क्षेत्र के प्रवासी भारतीय और अन्य परिवारों को पासपोर्ट संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक पासपोर्ट केंद्र खोलने का प्रस्ताव किया है। सुषमा ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर सहमति जतााई और विदेश में रहने वाले सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया। इससे पहले पंजाब के पटियाला में एक पासपोर्ट कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है, जिसका उदï्घाटन जल्द ही किया जाएगा।