बता दें कि विभाग ने कुछ दिन पहले नौकरशाहों और सरकारी सेवकों के खिलाफ कई छापेमारी की हैं, और अबतक 30 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। इसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चार नौकरशाहों के खिलाफ पिछले तीन दिनों में तलाशी ली गई है।
आधिकारिक पद के कथित दुरुपयोग और कर चोरी के आरोपों को लेकर बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (यूपीआरएनएन) के एक महाप्रबंधक सहित इन राज्यों में चार सरकारी पदाधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई। दस्तावेजों से सौ बीघा से अधिक में फैले फार्म हाउसों में अघोषित निवेश का पता चला है। अन्य शहरों में भी अचल संपत्ति जब्त की गई है।
आयकर अधिकारियों ने रेंज रोवर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू कार जैसी कुछ महंगी गाड़ियां भी यूपीआरएनएन अधिकारी और उनके परिवार के परिसरों से जब्त की है। विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिया कि यह कुछ और अधिकारियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई कर सकती है।