डब्ल्यूडब्ल्यूई के सभी फैन जॉन सीना को जानते हैं. रिंग में कमाल दिखाने वाले सीना ने हाल में ही मंगेतर निकी बेला के साथ यूट्यूब पर धमाल मचाया. बेला, जो खुद के एक रेसलर हैं, के यूट्यूब चैनल पर सबस्क्राइबर्स की संख्या 5,00,000 पहुंचने का जश्न दोनों ने अनोखे अंदाज में मनाया.
दोनों ने इसी यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने सारे कपड़े उतार दिए. इसके बाद दोनों मजाक करते और एक-दूसरे की खिंचाई करते नजर आए. ‘द बेला ट्विंस’ पेज के 5 लाख सबस्क्राइबर्स होने पर इस जोड़ी ने अपने चाहने वालों से कैमरा के सामने स्ट्रिप करने का वादा किया था. हाल में ही सीना ने निकी बेला को प्रपोज किया था. सीना ने बेला को रेसलमेनिया 33 में उनके मैच के बाद रिंग में ही शादी के लिए प्रपोज किया था और बेला ने उसे स्वीकार कर लिया था.
फिलहाल दोनों शादी की तैयारियों में लगे हैं.निकी बेला भी रेसलर हैं और विमिंस चैंपियन भी रह चुकी हैं. वह और उनकी बहन ब्री बेला का द बेला ट्विंस के नाम से शो है. ब्री भी रेसलर हैं और ‘स्मैकडाउन लाइव’ के जनरल मैनेजर व पूर्व रेसलर डेनियल ब्रायन की पत्नी हैं.