उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बेल देना एक जज को महंगा पड़ गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जज ओपी मिश्रा को पोस्को एक्ट में फंसे प्रजापति को बेल देने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. मिश्रा के खिलाफ डिपार्टमेंटल इनक्वायरी भी आर्डर कर दी गई है.
क्या है मामला
सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर एक लड़की ने नौकरी और प्लाट दिलवाने के नाम पर रेप करने का आरोप लगाया था. मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस साल 17 फरवरी को लखनऊ में प्रजापति पर केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होते ही प्रजापति फरार हो गए थे. बाद में 15 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस महीने 25 अप्रैल को ही गायत्री प्रजापति को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी.