इंदौर. इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में ज़बरदस्त घमासान चल रहा है. ये घमासान भी किसी औऱ के नहीं बल्कि पीसीसी चीफ कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच हो रहा है. मामला इतना बढ़ चुका है कि अब इंदौर का मसला दिल्ली तक पहुंच गया है. और वहां लॉबिंग हो रही है.
एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई. प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को लेकर नेताओं के बीच घमासान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. अपने करीबी नेता को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए भोपाल नहीं बल्कि दिल्ली में लॉबिंग की जा रही है.
कमलनाथ VS पटवारी
इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की लड़ाई अब प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और विधायक जीतू पटवारी पर केंद्रित हो गयी है. दोनों नेताओं ने इंदौर को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. वे अपने करीबी नेताओं को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए ताकत दिखा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग करने के साथ महासचिव केसी वेणुगोपाल से सतत संपर्क साध रहे हैं. जिससे शहर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की जा सके.