मुंबई।करिश्मा कपूर हाल ही में बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के नजदीक सो कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ नजर आईं। इस दौरान अमृता अरोड़ा लड़क और उनके पति शकील लड़क भी साथ थे। बता दें कि करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर के प्रिया सचदेव से शादी करने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि संदीप-करिश्मा भी जल्द शादी कर सकते हैं। एक पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप की पत्नी आश्रिता उन्हें डायवोर्स देने के लिए राजी हो गई हैं। पहले आश्रिता तैयार नहीं थीं, लेकिन उनके दोस्तों ने समझाया कि लड़ने की बजाय सेटलमेंट करने में भलाई है।
– संदीप इंडिया की एक लीडिंग फार्मास्यूटिकल कंपनी के CEO हैं। उनकी और आश्रिता की शादी 2003 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। एक 11 साल की है, तो दूसरी की उम्र 6 साल है।
– वहीं, करिश्मा और संजय कपूर की शादी भी 2003 में ही हुई थी। तलाक 2016 में हुआ। इनके भी दो बच्चे हैं। बेटी समायरा (12) और बेटा कियान (7)
– बता दें, करिश्मा और संदीप की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू पार्टी में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और ये करीब आए।
– वहीं, करिश्मा और संजय कपूर की शादी भी 2003 में ही हुई थी। तलाक 2016 में हुआ। इनके भी दो बच्चे हैं। बेटी समायरा (12) और बेटा कियान (7)
– बता दें, करिश्मा और संदीप की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू पार्टी में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और ये करीब आए।
करिश्मा को घर गिफ्ट करना चाहते हैं संदीप…
– एक फेमस वेबसाइट ने दावा किया था कि संदीप करिश्मा के लिए बांद्रा इलाके में एक स्पेशियस अपार्टमेंट (बड़े घर) की तलाश में जुट गए हैं। इतना ही नहीं संदीप अपनी लेडी लव यानी करिश्मा कपूर को ये अपार्टमेंट गिफ्ट करना चाहते हैं।
– एक फेमस वेबसाइट ने दावा किया था कि संदीप करिश्मा के लिए बांद्रा इलाके में एक स्पेशियस अपार्टमेंट (बड़े घर) की तलाश में जुट गए हैं। इतना ही नहीं संदीप अपनी लेडी लव यानी करिश्मा कपूर को ये अपार्टमेंट गिफ्ट करना चाहते हैं।
– संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा फिलहाल अपने दोनों बच्चों के साथ पापा रणधीर कपूर से घर में रहती हैं।