उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ के कपाट 3 मई को सुबह 8.50 बजे अगले छह माह के लिये खुल जाएंगे. कपाट खुलने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां केदारनाथ में मौजूद रहेंगी और बाबा केदार की पूजा-अर्चना में शामिल होंगी. भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ की यात्रा को सुगम बनाने के लिये मंदिर समिति और प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
2013 में आपदा की त्रासदी से जूझ चुके केदारनाथ की यात्रा के दौरान इस बार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिये एक विशेष मोबाइल एप बनाया गया है. इस एप का नाम श्री केदारनाथ रेस्क्यू एंड्रॉयड एप है. इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ये एप तैयार किया है. प्रशासन का दावा है कि बाबा केदार की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये ये एप काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस एप के जरिये श्रद्धालु यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. देश-विदेश के श्रद्धालु अपने मोबाइल में डाउनलोड इस एप की मदद से केदारनाथ यात्रा की पूरी जानकारी नक्शे समेत हासिल कर सकते हैं.
इस एप में चारधाम यात्रा के शुरुआती स्थल ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की दूरी, बीच में पड़ने वाले कस्बे और शहर, रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक सड़क की दूरी, बाजारों की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना/चौकी आदि की जानकारी मिलेगी. गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग का नक्शा इस एप के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. पैदल मार्ग पर आने वाले पड़ाव, खाने व ठहरने की सुविधा की जानकारी के अलावा पैदल मार्ग पर एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट), पैदल मार्ग की पूरी लोकेशन के बारे में जानकारी श्रद्धालुओं को उपलब्ध रहेगी. यह एप डीडीएमए के कंट्रोल रूम से 24 घंटे जुड़ा रहेगा. यात्रा के दौरान अगर कोई श्रद्धालु पैदल मार्ग या सड़क मार्ग पर किन्हीं कारणों से फंस जाता है या उसे कोई परेशानी होती है तो वह आपातकालीन स्थिति से निकलने के लिए एप के माध्यम से प्रशासन से मदद मांग सकता है. मदद की सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. जहां से मदद मांगने वाले की लोकेशन की पहचान की जाएगी, जिससे उसके पास तत्काल पहुंचकर उसकी मदद की जा सकेगी. एप में दिए ऑप्सन्स पर क्लिक करके श्रद्धालु भोजन, रहने, ठहरने व स्वास्थ्य जैसी सुविधा की उपलब्धता जानकर उसकी बुकिंग कर पायेगा.