गुरदासपुर : देश की प्रमुख खुफिया एजैंसियों ने एक संदेश पकड़ा है, जिसमें गुरदासपुर इलाके में तिबड़ी छावनी, गुरदासपुर, दीनानगर सहित जम्मू संभाग के विजयपुर रेलवे स्टेशन, जम्मू के डैंटल कालेज के होस्टल आदि पर आतंकवादी हमला करने की लश्कर आतंकवादी संगठन की योजना है।
अद्र्ध-सैनिक बलों ने शुरू किया सर्च ऑप्रेशन
इस संबंधी बेशक खुफिया एजैंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा इलाके में बुलेट प्रूफ बख्तरबंद गाडिय़ों से सर्च ऑप्रेशन भी पुलिस ने अद्र्ध-सैनिक बलों के सहयोग से शुरू कर दिया है। सूत्रों ने के अनुसार पता चला है कि हमलों की जिम्मेदारी लश्कर ने पाकिस्तानी नौजवान हंजला अनान को सौंपी है।