नोएडा. हाईटेक सिटी में महिलाओं का गुस्सा शराब की दुकानों के खिलाफ बढ़ने लगा है। नोएडा के बाद में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी मोड़ पर महिलाओं ने शराब की दुकान को लेकर रोड़ जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने दुकान में तोड़-फोड़ की और बाद में हजारों लीटर शराब को रोड़ पर बहा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने
गुस्साई महिलाओं को शांत करा कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। वहीं, सेल्समैन की तहरीर पर कोतवाली में 5 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज कर ली गई है।
सूरजपुर के नोएडा रोड़ पर हल्दौनी गांव स्थित शराब की दुकान पर महिला समेत सैकडों लोग पहुंचे थे। यहां उन्होंने शराब की दुकान में तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। इस सब को देखते हुए दुकान में मौजूद सेल्समैन मौके से भाग निकले। मौजूद लोग शराब की बोतलों को लेकर रोड़ पर आ गए। यहां उन्होंने जाम लगा दिया। साथ ही सड़कों पर शराब की बोतलों को तोड़कर शराब बहा दिया था। लोगों की माने तो कोर्ट के आदेश पर रोड़ से शराब की दुकान हटाई गई हैं, लेकिन इसे बंद नहीं किया गया।
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि पब्लिक ने मौके पर शराब की दुकान में तोड़फोड़ की है। साथ ही दुकान के बाहर पड़े कबाड़ में आग लगाई हैं। एफ.आई.आर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पूछताछ के लिए 6 से अधिक युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।
ग्रामीणों की मानें तो शराब की इस दुकान पर 24 घटें शराब मिलती थी। जिसकी वजह से आस-पास के लोगों को दिक्कतें होती थी। दरसल में सुबह 6 बजे ही दुकान को खोल दिया जाता था। रात में ज्यादा पैसे लेकर दुकानदार शराब बेचते थे। ग्रामीण काफी समय से दुकान को बंद कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रशासनिक अफसरों की तरफ से शराब की दुकान को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।