पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खुलासे में 4 बांग्लादेशी रोबिउल इस्लाम, मोहम्मद बप्पी, राजुन और मुकुल चौधरी के साथ साथ पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद फिरोज और इनकी मदद करने वाले व फर्जी कागजात बनवाने वाले महेन्द्र साहनी व संजय कुमार विश्वकर्मा समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
इनके पास से तीनों बांग्लादेशियों के नाम से बनवाए गए फर्जी आधार कार्ड, फर्जी निवास प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके साथ साथ सूजाबाद निवासी महेन्द्र साहनी व संजय कुमार विश्वकर्मा के पास कई लेटर पैड व मुहरें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस इनके पास से इनके कई मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं और उनकी काल डिटेल निकालकर इनके और लोगों से कनेक्शन के खुलासे की कोशिश की जाएगी।