आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार एंटी रोमियो दल बनाकर महिलाओं की सुरक्षा का दम भर रही हो लेकिन योगी राज में लड़कियां अभी भी सुरक्षित नहीं हैं. सूबे के आजमगढ़ जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया और वारदात का वीडियो क्लिप बनाकर उसे वायरल कर दिया.
इसके बाद आरापियों ने रेप की वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो को देखकर पीड़िता के होश उड़ गए उसने फौरन सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना को जानकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.