चैनल ने खुलासा किया है कि मीसा भारती ने इस डील के लिए मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल किया है। इस बार सवालों के घेरे में लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार हैं। इन लोगों ने दिल्ली में जिस प्रॉपर्टी को एक करोड़ 41 लाख में खरीदा है उसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है।

इन कंपनियों में निदेशक हैं मीसा व शैलेश।
चैनल के मुताबिक दोनों दिल्ली के पॉस इलाके में दो फॉर्म हाउस खरीदा है। एक बिजवासन में तो दूसरा सैनिक फार्म्स में खरीदा गया है। मिनस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर की वेबसाइट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक मीसा व शैलेश चार कंपनियों में निदेशक हैं। दोनों दिसंबर 2002 में लालू के ऑफिसियल बंगले, 25 तुगलक रोड के पते पर मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया। बैलेंस शीट के मुताबिक 2006 में कंपनी कि बिजनेस गतिविधियां बंद हो गई थी।
उसके बाद 2008-09 में इसी कंपनी ने बिजवासन के 26 पालम फार्म्स एक 1.41 करोड़ रुपए में फॉर्महाउस खरीदा। इसके लिए कंपनी ने फंड का इंतजाम 1,20,000 शेयर्य को बेच कर किया। उस वक्त इसके शेयर्स की कीमत 10 रुपए थी लेकिन दो कारोबारी वीके जैन और एसके जैन 90 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदा। ये वही जैन भाई हैं जिन्हें इसी साल कालेधन को लेकर जेल भेज दिया गया है।
चैनल के मुताबिक 2009 में मीसा व शैलेश ने इन शेयरों को फिर खरीद लिया। लेकिन बेहद ही सस्ते कीमत पर। वहीं, केएचके होल्डिंग्स नाम की कंपनी को मुखौटा बनाकर सैनिक फार्म्स इलाके 2.8 करोड़ में फार्म हाउस खरीदा। यह कंपनी विवेक नागपाल की थी। 2014 में विवेक ने 10,000 शेयर सिर्फ एक लाख रुपये में मीसा और शैलेश को ट्रांसफर कर दिए।
हालांकि इस खुलासे के बाद आरजेडी व जेडीयू ने चुप्पी साध ली है। वहीं, लालू परिवार की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही पूरे मामले पर बीजेपी ने नीतीश से लालू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।