पटना में दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये की एक हीरे की अंगूठी समेत लाखों की डकैती की खबर से सनसनी फैल गई. अपार्टमेंट में हुई इस वारदात को 5 बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.
डकैती की यह घटना नागेश्वर कालोनी के पुरोनोदया अपार्टमेंट की है. पीड़ित परिवार के मुखिया और रिटायर्ड बैंक अधिकारी बबन चौबे के मुताबिक, रविवार दोपहर वह घर में अकेले थे. मुश्ताक खान नामक उनका एक परिचित उनके घर पर आया. जैसे ही वह दरवाजा खोलते हैं मुश्ताक के साथ मौजूद चार लोग जबरन घर में घुस जाते हैं.
अंदर घुसते ही बदमाश उनके सिर पर पिस्टल तान देते हैं और लूटपाट करने लगते हैं. बदमाशों ने घर में रखे 70 हजार रुपये कैश, दो लाख रुपये के जेवर लूट लिए. लूटपाट के बाद बदमाश बबन से घर में रखी हीरे की अंगूठी के बारे में पूछते हैं. पिस्टल के डर से बबन उन्हें हीरे की अंगूठी के बारे में बता देते हैं.
बदमाश 5 करोड़ रुपये कीमत की हीरे की अंगूठी, कैश और जेवरात समेत वहां से फरार हो जाते हैं. दिनदहाड़े हुई डकैती की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बबन चौबे ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. बबन चौबे ने बताया कि हीरे की अंगूठी उनके बक्सर निवासी मित्र रिटायर्ड कर्नल कुलकांत चौधरी की थी.
रिटायर्ड कर्नल ने उन्हें वह अंगूठी बेचने के लिए दी थी. फिलहाल पुलिस मुश्ताक के ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं पुलिस की एक टीम रिटायर्ड कर्नल कुलकांत चौधरी से भी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि घर में घुसे बदमाश पहले से जानते थे कि घर में हीरे की बेशकीमती अंगूठी रखी हुई है.