देहरादून : शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली मां- बेटी को क्लेमेनटाउन पुलिस ने टर्नर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दोनों ने लोगों से लगभग 40 से 45 लाख की ठगी की थी। एसओ क्लेमेनटाउन हरिओम राज चौहान ने बताया कि कांता बोरा पत्नी मदन बोरा निवासी ग्राम काठड़ी पोस्ट ऑफिस ढारगाड़ टिहरी गढ़वाल वर्तमान में चंद्र विहार कारगी ग्रांट थाना पटेलनगर में किराए पर रहती हैं। कांता पर आरोप है कि उसने बेटी पूजा के साथ मिलकर पिछले साल शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 40 से 45 लाख की ठगी की थी।
मामले में 27 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हासिम खान के साथ मिलकर ठगी की थी। बताया जा रहा की हासिम लोगों को झांसे में लेकर मां बेटी से मिलवाता था। जिसके बाद दोनों अपनी पहुंच का फायदा उठाकर रुपये ऐंठते और फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों ने करीब 30 लोगों से 40-45 लाख रुपये हड़पे हैं।