उत्तराखंड के नैनीताल नगर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर छोटा सा शहर भवाली स्थित है. इस क्षेत्र में अब मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार होने जा रही है. बीते हफ्ते इस पार्किंग के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि भवाली के लकड़ी ताल इलाके में यह पार्किंग बनाई जा रही है. पहले 11 करोड़ रुपये की लागत से यह मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार होनी थी. हालांकि अब इसका बजट बढ़ गया है. इसे अब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा.
बता दें कि नैनीताल जिले का भवाली नगर पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. यह कई पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए एक जंक्शन का काम करता है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक इस जगह से होकर गुजरते हैं. हालांकि यहां की संकरी सड़क के चलते भवाली मुख्य बाजार, नैनीताल रोड और भीमताल रोड में अक्सर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा यहां पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है जिस वजह से पर्यटक इस जगह पर रुकते नहीं है.
भवाली नगर पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात
भवाली नगर पालिका के अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से भवाली में पार्किंग की मांग की जा रही थी. लगभग 15 नाली में पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है. इस पार्किंग में लगभग 200 से 250 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता होगी. इसके अलावा यहां बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगभग 80 दुकानों के लायक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. इस काम को प्राथमिकता पर किया जा रहा है. लगभग डेढ़ साल के अंदर यह कॉम्प्लेक्स और पार्किंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी.