दिल्ली के युवक की गुड़गांव में हुई हत्या के केस को सुलझाते हुए गुड़गांव क्राइम यूनिट ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. युवक को हनीट्रैप में फंसाकर उसकी हत्या की गई थी. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों पर दिल्ली और हरियाणा में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, 6 फरवरी को गुड़गांव के बजघेड़ा में झज्जर निवासी विक्रांत की डेड बॉडी मिली थी. जिसकी तफ्तीश के दौरान गुड़गांव पुलिस ने हिमाचल की जेल में बंद अंशुल को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ शुरु की. पुलिस पूछताछ में अंशुल ने एक दूसरे केस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया.
दरअसल गुड़गांव के पालम विहार इलाके में बीते 15 मार्च को दिल्ली निवासी राहुल उर्फ रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की अंशुल के दोस्त विकास के साथ आपसी रंजिश थी. विकास और अंशुल ने राहुल की हत्या के लिए विकास की गर्लफ्रेंड का सहारा लिया था.
विकास ने अपनी गर्लफ्रेंड के सहारे रिंकू को ट्रैप किया और फिर 15 मार्च को जन्मदिन का हवाला देकर उसे गुड़गांव बुलाया. रिंकू जैसे ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा, पहले से घात लगाए दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने अंशुल के कबूलनामे के बाद वारदात में शामिल दीपक उर्फ धौला और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.