फतेहपुर: योगीराज में भी बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है। प्रदेश में फतेहपुर के खागा क्षेत्र में सोते समय पति पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खागा क्षेत्र के ग्राम उवैसापुर निवासी शिव पूजन (45) और उसकी पत्नी अनिता 40 वर्ष घर की छत पर सो रहे थे कि अज्ञात बदमाशों ने सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया है। पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या
नोएडा के सेक्टर 8 में रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए पीट पीटकर मार डाला। घटना की रिपोर्ट मृतका के दादा ने थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई है। नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले नवल किशोर ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पोती तनु कुमारी की शादी प्रमोद चौधरी के साथ हुई थी।
उनका आरोप है कि उनकी पोती के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे पीट पीटकर मार डाला। इस घटना के बावत उन्होंने प्रमोद चौधरी, अजय चौधरी, विजय चौधरी व अजय की माता को नामित करते हुए थाना सेक्टर 20 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। यादव ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।