मुरादाबाद : अकसर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची का एक बार फिर विवास्पद बोल सामने आया है. साध्वी प्राची ने मुरादाबाद में एक सभा में कहा कि जो बहनें तलाक से परेशान हैं उन बहनों को लिए सलाह देती हूं कि वो ऐसे धर्म को छोड़कर के हिंदू धर्म परिवर्तित कर लें, मेरे हिंदू समाज के बेटे तैयार हैं, उन्हें कहें आईलवयू तो मेरे बेटे शादी करने को तैयार हो जाएंगे.
बता दें, इसी हफ्ते साध्वी प्राची का एक और बयान सुर्खियों में आया था. जब उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश ‘दूसरा पाकिस्तान’ बनने से बच गया. यही नहीं, योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था.
गौरतलब है कि वीएचपी नेता साध्वी प्राची अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं, जिन पर विवाद होना तय रहता है. इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा था कि योग का विरोध करने वाले लोग देश छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएं.