नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में CBI ने दिल्ली पुलिस की SIT को गैजेट्स की CFSL रिपोर्ट भेज दी है। CFSL रिपोर्ट मिलने के बाद SIT शशि थरूर का पॉलीग्राफी टेस्ट करवा सकती है। इस गैजेट्स की CFSL रिपोर्ट में उन सभी लोगों के मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य लोगों के सामानों की जांच की गई है जो सुनंदा पुष्कर की मौत से किसी ना किसी तरीके से जुड़े हुए हैं। सुंनदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में शशि थरूर पर भी शक की सुई घूम रही है।
दरअसल साल 2014 में थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई थी। पिछले तीन सालों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस केस की जांच कर रही है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई या फिर उनकी हत्या किसने की थी। हालांकि SIT की जांच में इस बात का खुलासा जरूर हुआ था कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद किसी बात को लेकर थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच बहस हुई थी।
इस मामले में दिल्ली पुलिस की SIT टीम ने अमेरिकी जांच एजेंसी FBI से भी मदद ली लेकिन वो भी बेनतीजा ही रहा। सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी। ये गुत्थी और ज्यादा ही उलझती ही जा रही है। लेकिन अब CFSL रिपोर्ट आने के बाद SIT पॉलीग्राफी टेस्ट के जरिए थरूर से सच्चाई जानना चाहती है। मोबाईल, लैपटॉप समेत अन्य गैजेट्स की जांच इसलिए करवाई गई है ताकि जांच एजेंसी को इस बात का पता चल सके की उसकी मौत के बाद उनके गैजेट्स से छेड़छाड़ हुई है या नहीं या फिर सबूत को मिटाने की कोशिश तो नहीं की गई है।