प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है दून मेडिकल कॉलेज। ये वो अस्पताल है जिसके लिए हमारे जिम्मेदार अधिकारी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। इसी अस्पताल के आस-पास से हर रोज बड़े-बड़े अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन कोई कभी इस अस्पताल की सुध लेने नहीं पहुंचा। इस अस्पताल की खासियत ये है कि यहां समूचे उत्तराखंड की नजर टिकी रहती है। बावजूद इसके ये अस्पताल बदहाली की मार रो रहा है।
अस्पताल में ही यहां कुत्ते सो रहे हैं। वहीं अस्पताल के अंदर ही स्कूटर को पार्क करके पार्किंग स्थल बना रखा गया है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। आलम ये है कि अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर भले ही नए-नए दावे कर दिए जा रहे हों लेकिन दून अस्पताल मेडिकल कॉलेज की बदहाली को देखकर सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।