हाल ही में लाहौर में आतंकियों पर हुई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार की गई 20 वर्षीय लड़की के बारे में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह लड़की मेडिकल छात्रा थी, जो कि कुछ समय पहले ही फेसबुक के जरिये इस्लामिक स्टेट से जुड़ी थी.
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने लाहौर की पंजाब हाउसिंग सोसाइटी में एक आतंकवादी को मारकर उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग के अनुसार इस शूटआउट में कुल 6 लोग घायल हुए थे.
जांच के दौरान पता लगा है कि महिला का नाम नौरानी लेघारी के तौर पर हुई है, नौरानी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हेल्थ साइंसेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, नौरीन लगभग दो महीने तक सीरिया में रुकी थी, लेकिन बाद में वह लाहौर लौट आई थी. नौरान पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली हैं, वह फरवरी माह में ही अपने कॉलेज से लापता हो गई थी.
अधिकारी के अनुसार, 10 फरवरी को नौरीन लाहौर पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपने भाई को मैसेज किया था कि वापस खलीफा की धरती पर पहुंच गई है. उन्होंने अपने भाई को मैसेज किया कि भाई, मैं नौरीन हूं, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे और मैं भी सकुशल और खुश हूं. मैंने आपको यह बताने के लिए संपर्क किया है कि अल्लाह के फजल से, मैं खलीफा की धरती पर आ गई हूं और उम्मीद है कि एक दिन आप सब भी यहां आएंगे.