प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में आधार से जुड़े भीम पेमेंट के जिस सिस्टम का उद्घाटन किया उसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का बाप कहा जा रहा है. इसके जरिए अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ अंगूठा लगाकर अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकता है. यानी कैशलेस डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनने के लिए अब ना तो मोबाइल फोन की जरूरत है ना ही इंटरनेट की और ना ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड की.
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया भीम ऐप पहले से ही जबरदस्त लोकप्रिय हो चुका है और करोड़ों लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. आधार बेस्ड पेमेंट से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि इसमें दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति होगी. अब भीम ऐप डाउनलोड करने के लिए और इसे दूसरों को रेफर करने के लिए सरकार कैशबैक और बोनस भी दे रही है.